आचार्यश्री समयसागर जी महाराज इस समय डोंगरगढ़ में हैंयोगसागर जी महाराज इस समय चंद्रगिरि तीर्थक्षेत्र डोंगरगढ़ में हैं Youtube - आचार्यश्री विद्यासागरजी के प्रवचन देखिए Youtube पर आचार्यश्री के वॉलपेपर Android पर आर्यिका पूर्णमति माताजी डूंगरपुर  में हैं।दिगंबर जैन टेम्पल/धर्मशाला Android पर Apple Store - शाकाहारी रेस्टोरेंट आईफोन/आईपैड पर Apple Store - जैन टेम्पल आईफोन/आईपैड पर Apple Store - आचार्यश्री विद्यासागरजी के वॉलपेपर फ्री डाउनलोड करें देश और विदेश के शाकाहारी जैन रेस्तराँ एवं होटल की जानकारी के लिए www.bevegetarian.in विजिट करें

जोगी पहुँचे आचार्यश्री…

जोगी पहुँचे आचार्यश्री के दर्शन करने

– साभार रविन्द्र जैन

अमरकंटक। छतीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी जुलाई, बुधवार को परिवार सहित अमरकंटक में सर्वोदय जैन तीर्थ में चातुर्मास कर रहे आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के दर्शन करने पहुँचे। एक सडक दुर्घटना में घायल होने के बाद जोगी पैरों से लाचार हैं तथा वे व्हीलचेयर पर ही चल पाते हैं।
बुधवार को आचार्यश्री ने मौन व्रत के साथ उपवास किया था। जोगी अपनी पत्नी डॉ. रेणु जोगी के साथ उनके दर्शन के लिए वहाँ पहुँचे, तो अमरकंटक कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद सिंघई ने उनकी आगवानी की। सिंघई ने बताया कि अमरकंटक मे सर्वोदय जैन तीर्थ के निर्माण के लिये भूमि दिलाने में जोगी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आचार्यश्री के सामने हाथ जोडकर जोगी ने कहा कि – आचार्यश्री की कृपा से ही यह काम हो पाया था।
जोगी बार-बार नमोस्तु कह कर आचार्यश्री से आशीर्वाद मांग रहे थे, लेकिन आचार्यश्री का मौन था इसलिये वे पहले तो कुछ नहीं बोले, लेकिन जोगी के समर्पण भाव को देखते हुए आचार्यश्री ने मौन तोडते हुए न केवल उन्हें आशीर्वाद दिया, बल्कि राजनीति में रहकर जीवदया व जनसेवा के कार्यों के लिये उन्हें संबोधा भी। आचार्यश्री की इस कृपा से अभिभूत जोगी ने प्रमोद सिंघई से कहा कि –  आचार्यश्री के कक्ष तक रोप बनवाई जाये, ताकि अगली बार मैं उनके कक्ष तक पहुँच कर दर्शन कर सकूँ। जैसा सतना के श्री अजय जैन अज्जू ने बताया ।

प्रवचन वीडियो

कैलेंडर

july, 2024

चौदस 04th Jul, 202404th Jul, 2024

अष्टमी 14th Jul, 202414th Jul, 2024

चौदस 20th Jul, 202420th Jul, 2024

चौदस 28th Jul, 202428th Jul, 2024

X