इन्दौर में गेहूँ सहयोग का अनुकरणीय प्रयास
पिछले 31 वर्षों से इन्दौर की दिगम्बर जैन समाज की संस्था “श्री सन्मति सेवा समिति” समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिये सेवा का मौन इतिहास रच रही है। देश में जैन समाज की आर्थिक रूप से सम्पन्न समाज के रूप में पहचान है। परंतु सच्चाई यह है कि समाज में बहुत से ऐसे भी परिवार भी हैं जिन्हे दो समय का भोजन जुटाना भी मुश्किल है। ऐसे साधर्मी परिवार कम से कम भोजन की चिंता से मुक्त जीवन यापन कर सकें, इसी आकाँक्षा की पूर्ति में श्री सन्मति सेवा समिति समाज के सम्पन्न परिवारों से गेहूँ के सीजन में घर-घर जाकर अर्थ संग्रह करती है। समाज के साधर्मी परिवारों को ससम्मान जीवन-यापन में सहयोग करती है।
अपनी अक्षर आश्रम भोजनांतर्गत समिति ने वर्ष 1990 से नाम मात्र के रियायती मूल्य पर 363 परिवारों का पता लगा कर उनके निवास पर गेहूँ पहुँचाया। कुल 4,46,846 रुपये की राशि से गेहूँ सेवा सहयोग योजना साकार की।
श्री सन्मति सेवा समिति, इंदौर विगत 31 सालों से न्यूनतम शुल्क पर गेहूं वितरण मैं निरंतर जैन समाज के सहायतापेक्षी साधर्मी बंधुओं को ससम्मान जीवनयापन मैं सहयोग प्रदान किया जा रहा है, जिसमे पिछले साल लगभग 11 लाख 25 हजार का गेंहू वितरण किया गया, जो आपकी उदारता से ही संभव हो पाया है, तो अब फिर से वही समय आ गया है जिसमे आपका सहयोग चाहिए, जिससे साधर्मी बंधुओं को गेहूं वितरण करने में सहयोग प्रदान हो।
समिति में अध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्ष तीन पदाधिकारी हैं तथा 19 सदस्य हैं। समिति में आर्थिक सहयोग प्रदाता के लिये परम संरक्षक, संरक्षक एवं स्थाई सदस्यता का प्रावधान किया गया है जिसका शुल्क क्रमश: 21000, 11000 तथा 5000 रुपये निर्धारित की गयी है। समिति के पदाधिकारी इन्दौर के घर-घर जा कर अर्थ संग्रह करते हैं। प्रतिवर्ष का वार्षिक प्रतिवेदन एवं लेखा विवरण प्रकाशित कर सहयोग दाताओं को भेजा जाता है। विनम्र अनुरोध :- कृपया अपना उदार सहयोग समिति को दें।
आपका सहयोग अपेक्षित है, सहयोग करने के लिए नीचे लिखे नंबर पर सम्पर्क कर सकते है, नगद, बैंक मैं या QR कोड के माध्यम से भी जमा कर सकते है।
बैंक विवरण निम्नानुसार है एवं QR कोड और UPI ID भी संलग्न है :-
एकाउंट नाम :- SHRI SANMATI SEVA SAMITI.
बैंक नाम :- CENTRAL BANK OF INDIA.
खाता नम्बर :- 1327334583.
IFSC कोड :– CBIN0280763.
ब्रांच :- SITLAMATA BAZAR, INDORE.
UPI ID :- 10415926@cbin .
अगर आप राशि बैंक में जमा करते है, QR कोड या UPI के द्वारा करते है तो नीचे दिए हुए किसी भी नंबर पर हमे सूचित अवश्य करे या स्क्रीनशॉट जरूर भेजे।
श्री
सम्पर्क:-
भानुकुमार जैन (अध्यक्ष)
विजय कासलीवाल (कोषाध्यक्ष)
9826700242.
मुकेश टोंग्या (मंत्री)
94250 570275
धन्यवाद
निवेदक
श्री सन्मति सेवा समिति.
इतवारिया बाजार, इंदौर