क्षमावाणी (Forgive Day)
मंगलकारी पर्युषण पर्व के बीतने के बाद, क्षमा दिवस आ गया है। हमारे जीवन के इस मार्ग में, ऐसे कई क्षण आते हैं जब हम भगवान महावीर के उपदेश “अहिंसा परमो धर्म” को भूल जाते हैं। हमने जरूर अपनी वाणी या अपनी करनी से आपको कष्ट दिया होगा। आप इस अवसर पर आपनी क्षमाशीलता को हमारे वेबसाइट से “क्षमावादी कार्ड” भेज कर अभिव्यक्त कर सकते हैं।