संकलन:
श्रीमती सुशीला पाटनी
आर. के. हाऊस, मदनगंज- किशनगढ
अगर सफल बनना है तो सात्विक आहार करो
जीवन में कुछ करना है तो पाठशाला पढने को जाओ
तुम अनुशासन को अपनाओ
आलस्य को दूर भगाओ
तन और मन को स्वच्छ रखो
बुराईयों से सदा बचो
वृद्धों को सम्मान दो
वासनाओं का करो दमन
नियमित व्यायाम और अध्ययन
सात्विक आहार करो सेवन
पाठशाला पढने को जाओ
गुरुओं के आदर्श को अपनाओ अगर सफल बनना है तो
नैतिकता और शिष्टता अपनाओ।
व्यवहार, आशा, धैर्य और लगन, इनके संग तुम करो जतन
परिश्रम को आधार बनाओ, जीवन में सुख, समृद्धि पाओ