भोपाल। जैन संत आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के 65 वें जन्मदिन के अवसर पर राजधानी भोपाल में भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस अवसर पर सुबह विद्यागुरू विधान एवं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम व महाआरती की जाएगी। तैयारियों के संबंध में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि 22 अक्टूबर को शहर के सभी अनाथाश्रमों में दोनों समय का भोजन जैन समाज की ओर से कराया जाएगा एवं सभी जैन मंदिरों पर विद्युतसज्जा की जाएगी। भोपाल के लगभग सभी जैन मंदिरों की टीमें ने इस आयोजन में अपनी प्रस्तुतियां देने की तैयारियां शुरू कर दी है।
प्रमोद हिमांशु होंगे सौधर्म इंद्र : विद्यागुरू विधान में प्रमेाद जैन हिमांशु को सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। उनके अलावा पवन जैन सुपर महायज्ञ नायक, पंकज जैन सुपारी यज्ञनायक, मनोहरलाल टोंग्या श्रावक श्रेष्ठी होंगे।
भव्य महाआरती : आयोजन समिति के संयोजक अरविन्द सुपारी ने बताया कि आचार्यश्री के चित्र की 65 चांदी के दीपों एवं एक हजार आठ अन्य दीपों से आरती की जाएगी। मुख्य आरती करने का सौभाग्य सतीश सत्यम के परिवार को मिला है।
सजेगा आचार्यश्री का पालना : पहली बार जैन समाज के सभी युवा मंडलों की ओर से स्वराज उद्यान में आचार्यश्री के जन्मदिन के अवसर पर पालना एवं झांकी तैयार कराई जा रही है। उसे बंगाल के कलाकार तैयार कर रहे हैं।
सम्मान समारोह भी : प्रवक्ता अंशुल ने बताया कि आचार्यश्री के जन्मदिन के अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी समाज रत्न एवं समाज गौरव का सम्मान दिया जाएगा। सर्वसम्मति से समाज रत्न के सम्मान के लिए श्री बागमल जी बाबा पंचशील नगर का चयन किया गया है। बाबा जी ने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा में लगाया है। समाज गौरव सम्मान के लिए आईपीएस अधिकारी व उज्जैन के आईजी श्री पवन जैन का चयन किया गया है। श्री जैन ने पुलिस की सेवा में रहते हुए कई जिलों में गरीबों को सूदखोरों के चुंगल से मुक्ति दिलाकर जैन समाज का गौरव बढ़ाया है।